वाराणसी: ऑक्सीजन क्लब के तत्वावधान में जिले के सिगरा इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में यूपी के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' शामिल हुए. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सिन्धु सोनकर समेत क्लब के सभी सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे.
सिगरा के गांधी नगर पार्क के आसपास क्लब के सदस्यों के साथ डॉ मिश्रा ने हाथों में झाड़ू लेकर उन्होंने क्लब के सड़कों पर फैले कूड़े-कचरे को साफ किया. पार्क के अंदर भी सफाई की गयी.
दयाशंकर मिश्र ने इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से कहा कि यह देश और शहर हमारा है और यहां साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है. उन्होंने कहा कि अपने घर के कूड़े को सड़कों पर ना फेंके और नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आने पर अपने घर का कूड़ा उसमें डाल दें. इसके साथ ही अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखना हर नागरिक का कर्त्तव्य है.