
वाराणसी - ठंड की दस्तक के साथ महादेव की नगरी काशी के मंदिरों और घाटों की आरती के समय में भी बदलाव किया गया है. शहर के प्रमुख मंदिरों और घाटों पर सुबह की आरती 30 मिनट बाद और शाम की आरती 30 मिनट पहले होने की व्यवस्था की गई है. यह परिवर्तन श्रद्धालुओं की सुविधा और मौसम के अनुसार किया गया है.

शाम छह बजे से दशाश्वमेध घाट पर आरती
दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की भव्य आरती अब शाम छह बजे से शुरू होगी. पहले यह शाम साढ़े छह बजे होती थी. गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति ने नए समय के अनुसार आरती प्रारंभ कर दी है. वहीं, सुबह की आरती अब साढ़े पांच बजे की जा रही है, जो पहले पांच बजे होती थी.
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में भोर की आरती पहले गर्मियों में सुबह चार बजे होती थी, लेकिन अब इसे सुबह पांच बजे से किया गया है. शाम की आरती भी अब साढ़े सात बजे होगी, जो पहले आठ बजे होती थी.
मंदिर के महंत राजेश मिश्र ने बताया कि ठंड के मौसम में आरती के समय में हर वर्ष समायोजन किया जाता है, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो.
मंदिरों में भी व्यवस्था बदली
दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में मंगला आरती अब सुबह पांच बजे हाे रही है, जबकि पहले साढ़े चार बजे शुरू होती थी. शाम की आरती अब साढ़े सात बजे होगी. बनकटी हनुमान मंदिर में भी शाम की आरती का समय साढ़े सात बजे से घटाकर सात बजे कर दिया गया है. वहीं, दुर्ग विनायक मंदिर में सुबह की आरती अब साढ़े पांच बजे और शाम की आरती साढ़े छह बजे होगी.




