बिना नंबर प्लेट वाहनों और अतिक्रमण करने वालों पर वाराणसी पुलिस की सख्त कार्रवाई

वाराणसी : शहर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने सड़कों पर उतरकर निरीक्षण किया.उन्होंने शहर के नदेसर, अन्ध्रापुल, रोडवेज, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर यातायात की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और मौके पर ही आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर ऐसे नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सड़क किनारे और सार्वजनिक मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को यातायात बाधा का मुख्य कारण बताते हुए दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस और सिविल पुलिस को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय के साथ अभियान चलाकर नियम उल्लंघन, अवैध पार्किंग और नो-पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों के खिलाफ सघन और प्रभावी कार्यवाही करें. उनका उद्देश्य है कि शहर की यातायात व्यवस्था सुरक्षित, सुचारु और जनसुविधाजनक बनी रहे.
ALSO READ : काशी एक्सप्रेस में बम की झूठी सूचना देने वाला मुंबई से गिरफ्तार, जीआरपी ने की कार्रवाई
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही सुधारात्मक कदम उठाने के साथ जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया.



