विशेष अभियानः तीन जिलों में 8,986 वाहनों का चालान कर 1,652 किया सीज,30 लाख जुर्माना भी वसूला

वाराणसी: रेंज के डीआईजी के निर्देश पर जौनपुर, गाज़ीपुर और चंदौली में बड़े पैमाने पर यातायात अभियान चलाया गया. अभियान में जहां 8,986 वाहनों का चालान किया गया वहीं 1,652 वाहन सीज कर वाहन स्वामियों से 30 लाख 24 हजार 200 जुर्माना भी वसूला गया.

ये वाहन रहे पुलिस के निशान पर
अभियान के दौरान 948 डग्गामार वाहनों का चालान कर इनके स्वामियों से 1 लाख 88 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही कागजात के अभाव में 599 वाहनों को सीज कर दिया गया. इसी क्रम में 523 ओवरलोड वाहनों का चालान कर इनके संचालकों से 4 लाख 53 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 208 वाहन सीज कर थानों में खड़ी करा दिया गया. दूसरी ओर फिल्म और हूटर लगाकर चलने वाला भौकाली वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई कर 377 वाहनों का जहां चालान किया गया वहीं 3 लाख 37 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. इसके अलावा 24 वाहनों को सीज करने के साथ ही 510 वाहनों पर लगी काली फिल्म उतारी गई तथा 84 हूटर निकालकर उन्हें जब्त कर लिया गया.
ALSO READ : अग्निवीर भर्ती रैली : गाज़ीपुर के 674 युवाओं ने दौड़ में मारी बाज़ी
बिना वैध कागजात के चलने वाले वाहन स्वामियों पर गिरी गाज
इस विशेष अभियान में जातिसूचक/ भड़काऊ नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की गाज गिरी. इस तरह के 1,086 वाहनों का जहां चालान कियाै गया वहीं इनके मािलकों से 5 लाख 73 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 70 वाहनों को सीज कर दिया गया. इसी तरह बिना वैध कागजात के चलने वाले 5,968 वाहनों का चालान कर इनके संचालकों से 14 लाख एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही 749 वाहन सीज कर दिए गए.





