
वाराणसीः अपने कुछ घंटों के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन वायुसेना के विशेष विमान से लालबहादुर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचे. उपराष्ट्रपति संग उनकी पत्नी के अलावा उनका अपना स्टाफ रहा. हवाई अड्डा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रिमंडल के कुछ साथियों संग उनका स्वागत किया.

सिगरा स्थित नाट्टूकोट्टई धर्मशाला का किया उद्घाटन
एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का काफिला सीधे सिगरा स्थित नाट्टूकोट्टई नगर क्षेत्र सोसाइटी द्वारा निर्मित 10 मंजिला धर्मशाला की ओर रवाना हो गया. इसके आधा घंटा पूर्व बाबतपुर से सिगरा जाने वाले मार्ग को सील कर दिया गया था. नाट्टूकोट्टई धर्मशाला पहुंचने पर इनका स्वागत तामिल परंपरा के अनुसार तामिलनाडू से आए पुराहितों व पंडितों ने किया. कुछ देर बाद उपराष्ट्रपति ने नाट्टूकोट्टई धर्मशाला का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया. बता दें कि सिगरा में बनी तीन सितारा ग्रेडिंग वाली नाट्टूकोट्टई धर्मशाला किसी सरकारी सहयोग से नहीं बल्कि तमिलनाडु के 24 हजार नागरथर समुदाय के दान से बनी है.

60 करोड़ लागत, 10 मंजिला भवन में बने हैं 140 कमरें
बता दें कि लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से 140 कमरों वाला 10 मंजिला भवन बनवाया है. 910.5 वर्गमीटर में बनी धर्मशाला का शिलान्यास 17 अप्रैल 2024 को किया गया था. चेन्नई की कार्यदायी संस्था यूआरसी कंस्ट्रक्शन ने इसका निर्माण काराया है. धर्मशाला के सभी कमरे एसी हैं तथा प्रत्येक कमरे में तीन लोगों के ठहरने का इंतजाम है. यहां रुकने वालों को तीन समय का भोजन भी मुफ्त में दिया जाएगा. फिलहाल इसके प्रत्येक कमरे का किराया प्रतिदिन 15 सौ रुपये रखे जाने की बात सामने आई है. धर्मशाला परिसर में विशाल पार्किंग भी बनाई गई है जिसमें एक साथ 174 वाहन खड़े किए जा सकते हैं.




