
वाराणसीः बरेका परिसर में लगभग 50 वर्षों से विजयादशमी के दिन दहन किए जाने वाले रावण, कुंभकरण संग मेघनाद के पुतलों को देखने पूरे जनपद से हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा परिसर में रहने वाले बरेका कर्मियों संग उनके परिवार को लोग इसमें बड़े ही उत्साह से भाग लेते हैं. इस बार विजयादशमी के दिन यहां इक्ट्ठा होने वाली लगभग एक लाख लोगों की भीड़ के मद्देनजर पहली बार बरेका प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इस दिन परिसर में आम लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा.

इन्ही को मिलेगी परिसर में जाने की अनुमति
बरेका के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी पर्व के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान बरेका के सभी प्रवेश द्वार जैसे ककरमत्ता मुख्य प्रवेश द्वार, एफसीआई गेट, नाथूपुर गेट, पहाड़ी गेट एवं कंदवा गेट प्रातः 10:00 बजे से लेकर "रावण पुतला दहन" तक बंद रहेंगे. इस दौरान बरेका परिसर में रेल कर्मचारी अपना पहचान पत्र एवं आमजन रामलीला मंचन (रावण पुतला दहन) का पास दिखाकर ही आवागमन कर सकते हैं.

इसलिए लिया गया यह निर्णय
विजयादशमी जैसे बड़े पर्व पर बरेका परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहती है. इसलिए यह निर्णय जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भीड़-नियंत्रण, जन-सुरक्षा एवं अप्रिय घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अतः सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है.
बरेका प्रशासन आम नागरिकों एवं कर्मचारियों से अपील करता है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें,और इस पर्व को सुरक्षित, आनंदमय एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।




