Sunday, 23 November 2025

संयुक्त राष्ट्र का अगला महासचिव कौन ? सामने आये ये नाम

संयुक्त राष्ट्र का अगला महासचिव कौन ? सामने आये ये नाम
Oct 27, 2025, 10:01 AM
|
Posted By Gaandiv

संयुक्त राष्ट्र (UN) के अगले महासचिव का चुनाव 2026 में होगा, और इसकी प्रक्रिया अभी शुरू होने ही वाली है. दूसरी ओर संभावित उम्मीदवारों के नाम और भारत की भूमिका को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई है.


वर्तमान स्थिति और चुनाव प्रक्रिया


आपको बता दे कि- मौजूदा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2026 को समाप्त होगा. महासचिव का चुनाव सिक्योरिटी कौंसिल की रिकमेन्डेशन एवं महासभा की नियुक्ति के माध्यम से होता है. इसमें सीक्रेट बैलट की प्रक्रिया अपनाई जाती है. हाल में, प्रक्रियाओं में पारदर्शिता व महिला उम्मीदवारों को मुख्यधारा में लाने पर विशेष जोर दिया गया है.



संभावित उम्मीदवारों की सूची


2026 के महासचिव पद के लिए अभी तक यह प्रमुख नाम चर्चा में हैं, ख़ासकर लैटिन अमेरिका के उम्मीदवारों को लेकर अपेक्षा बढ़ी हुई बताई जा रही है.


1 - मिशेल बाचलेट - चिली, साउथ अमेरिका (जो पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व UN मानवाधिकार प्रमुख रहा चुकी है ) चिली सरकार ने सार्वजनिक रूप से नामित किया.


2 - रेबेका ग्रिनस्पैन - कोस्टा रिका, सेंट्रल अमेरिका (जो पूर्व उपराष्ट्रपति और वर्त्तमान में SGUNCTAD ) कोस्टा रिका सरकार ने नामित किया.


3 - राफेल ग्रोसी अर्जेंटीना, साउथ अमेरिका ( जो वर्तमान डायरेक्टर-जनरल, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ) स्वयं घोषणा की, अर्जेंटीना से समर्थन है.


महत्वपूर्ण बात यह है कि ज्यादातर उम्मीदवार लैटिन अमेरिकी देशों से हैं, जिससे क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व बढ़ सकता है.


भारत की अहम भूमिका


- भारत हाल ही में 2026-2028 के लिए यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट कौंसिल (UNHRC) का सदस्य चुना गया है. यह भारत के लिए बहुत अहम बात है.


- महासचिव पद के लिए भारत की ओर से किसी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है, और न ही ऐसी कोई सार्वजनिक घोषणा की गई है.


- भारत की भूमिका चुनावी प्रक्रिया में एक सक्रिय और प्रभावशाली वोटर ( जो केवल वोट डालने तक सीमित नहीं रहता, बल्कि चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेता है और अपने फैसले से दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है) की होगी.


प्रक्रिया का महत्व और क्रम


- संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद पर चयन करना दुनिया के सबसे बड़े कूटनीतिक पद का चुनाव है. जिसमें लोकतांत्रिक आदर्श, पूरी दुनिया में शांति और मानवाधिकारों की रक्षा का प्रतिनिधित्व होता है.


- पारदर्शिता और महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए 2025 में नई प्रक्रियागत बदलाव आए हैं. इसके तहत आमंत्रण अक्टूबर-दिसंबर 2025 में भेजे जाएंगे और उम्मीदवारों की सूची अगली तिमाही में खुलेगी.


- चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण 2026 के अंत में होगा, जिसमें महासभा द्वारा अंतिम नियुक्ति की जाएगी.