
Karwa Chauth Gifts Ideas: करवा चौथ का पर्व शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के रिश्ते को और भी प्यार भरा पर्व बनाता है. जिससे प्यार, समर्पण और वफादारी और भी मजबूत बनाती है. हिंदु धर्म में करवाचौथ का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. करवा चौथ वाले दिन सोलह श्रृंगार करने की परंपरा है. यहीं कारण है कि हर व्रती महिलाएं इस दिन सज-धजकर माता करवा चौथ की पूजा-अर्चना करती है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और माता करवा की आराधना करती हैं.

धार्मिक मान्यता के अनुसार करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है. पूजा शुरू करने से पहले महिलाओं को सिंदूर, आलता, मेंहदी, कमरबंद, पायल, मांग टीका, मंगलसूत्र, झुमका, बाजूबंद, बिछिया, बिंदी, नथ, अंगूठी, गजरा, काजल और चूड़ियां पहनकर ही पूजा-पाठ करना चाहिए.

मान्यता है कि इस दिन यदि सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, तो उनके पति की आयु लंबी होती है. साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशहाली और शांति आती है. सोलह श्रृंगार में शामिल प्रत्येक श्रृंगार का अपना अलग महत्व और भाव होता है, जैसे- सुहागिन महिला के हाथों की मेंहदी पति-पत्नी के बीच प्रेम को दर्शाता है. गले का मंगलसूत्र दोनों के रिश्ते की मजबूती दर्शाता है. वहीं सुहागिन महिलाओं के माथे पर सजी बिंदी सौभाग्य और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है.

करवाचौथ की इन सभी रीति-रिवाजों के बीच आपको ये भी बता दें कि, जब किसी का शादी के बाद उसका पहला करवा चौथ होता है तो उसके लिए ये पल काफी खास होता है. ऐसे में अगर आपकी भी पत्नी का पहली बार करवा चौथ हैं, तो आप उनके लिए इस दिन को यादगार भी बना सकते हैं. वो भी अपनी पत्नी को खास तरह के गिफ्ट देकर. जी हां, यहां हम आपके लिए कुछ खास करवा चौथ गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें आप पढ़कर मदद ले सकते हैं.

करवा चौथ के दिन को यादगार बनाने के लिए आप अपनी पत्नी को ज्वेलरी सेट दे सकते हैं. आप उन्हें सोने या चांदी के ईयररिंग्स, हार या ब्रैसलेट जैसे गहने दे सकते हैं, जो उनकी शोभा बढ़ाने के साथ-साथ पति-पत्नी के प्यार को भी दर्शाता है. आप उन्हें मंगलसूत्र भी गिफ्ट कर सकते हैं. जो काफी बेस्ट ऑपशन हैं.




