The Bengal Files: बॉलीवुड में बहुचर्चित फिल्म "द बंगाल फाइल्स" को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, कहा जा रहा है कि एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है. इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को सामने आया था जिसके बाद अब डायरेक्टर का बयान सामने आया है, कहा जा रहा है कि, फिल्म पर काफी विवाद हो रखा है. विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है.
बताया जा रहा है कि, कुछ पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ जो FIR दर्ज हुई और कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च न होने देने के पीछे जो लोग थे, क्या वो इसको लेकर कोई कानूनी कार्रवाई करेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं एक फिल्ममेकर हूं. मैं यहां फिल्में बनाने के लिए हूं. हम अपना बचाव करेंगे. हम पहले ही अदालत गए हैं. हम इसे कानूनी तौर पर लड़ेंगे.”
the
कहा जा रहा है कि, इस मामले में गोपाल मुख़र्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने FIR दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि दादा कसाई नहीं थे. स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने ये भी कहा कि उनके दादा ने कई बड़े नेताओं के साथ काम किया. साथ ही ये भी कहा है कि वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.
बता दें कि इस फिल्म को बंगाल में 1946 में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बनाई गई है. उस समय दंगों को रोकने वाले गोपाल मुखर्जी को भी ट्रेलर में दिखाया गया लेकिन खास बात यह है कि उन्हें कसाई की रूप में दिखाया गया है.