
चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बनारस में वकीलों और पुलिस के बीच बड़े तनाव को लेकर रविवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अधिवक्ता समाज हमेशा से उन लोगों को न्याय दिलाने की काम करता है जिनकी आस जिला प्रशासन और शासन से टूट जाती है. दुर्भाग्य है कि वकील समाज ही न्याय की गुहार लगा रहा है और उत्तर प्रदेश की शासन व्यवस्था खराब हो चुकी है.
मेरी अपील है कि लोकतांत्रिक तरीके से इसका हल निकाला जाए. मैं उत्तर प्रदेश की सरकार से अपील करता हूं कि वह इसमें हस्तक्षेप करे और इसका सही निराकरण करें ताकि न्याय व्यवस्था के साथ लोगों का विश्वास जुड़ा रहे. एडीसीपी नीतू कात्यायन को सोशल मीडिया पर लेडी सिंघम बताए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सिंघम फिल्म में होते हैं रियल लाइफ में उसकी कोई जगह नहीं होती.
samajwadi party MP
सपा सांसद ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला को लेकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है. प्रधानमंत्री जी की बातों से लग रहा है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर ही है. देश का बहुत बड़ा अपमान हुआ है. जो पाकिस्तान हमारी माताओं-बेटियों के सिंदूर को उजाड़े जिनके भेजे आतंकियों ने सैनिकों को शहीद किया आज उसे पाकिस्तान के लोगों के साथ हाथ मिलाकर क्रिकेट खेलवा रहे हैं. भला हो कप्तान सूर्यकुमार यादव का जिन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया. प्रधानमंत्री ने तो देश को गिरवी ही रख दिया था. आप कहते हैं खून पानी एक साथ नहीं बहेगा तो अपनी बातों से क्यों मुकर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी से मेरा अनुरोध है कि जिस तरह हम अपने पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों पर गर्व करते हैं उसकी गरिमा को बनाए रखें.

पूछे जाने पर कि रविवार की शाम 5:00 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले रेडियो पर मन की बात कहते थे और आज रेडियो की जगह टीवी पर करेंगे. लेकिन सवाल यह है कि यह आपकी बात कब सुनेंगे, लोगों की बात कब सुनेंगे और यदि लोगों की बात नहीं सुनेंगे. लोगो के अंदर आक्रोश पनप रहा है. अभी भी समय है जन की बात सुनें, इसके बाद अपने मन की बात कहें तो अच्छा होगा.




