
Crime News : हत्याओं का सिलसिला थमने की बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी सरकार लाख कोशिशे क्यों न कर ले, उसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. नतीजा हर किसी के सामने है. उतर-प्रदेश के रायबरेली जिले में एक ऐसी ही दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया है. वहां हरिओम पासवान नाम के एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या का कारण मामूली नहीं बल्कि दलित होने के कारण उस पर चोरी का आरोप लगाया गया, जिसके बाद से भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. हैरानी की बात तो यह है कि मृतक दलित युवक मदद की गुहार पुलिस से नहीं बल्कि कांग्रेस के राहुल गांधी से लगाई.

इसी मामले में राहुल गांधी ने रायबरेली में मॉब लिंचिंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा, दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या केवल एक इंसान की नहीं, बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है. देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. क्योंकि, संविधान की जगह अब बुलडोजर ने ले लिया है और इंसाफ की जगह डर ने. लेकिन, यह देश संविधान से चलेगा, भीड़ की सनक से नहीं. भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है. मैं इस परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. ये कहते हुए राहुल ने पीड़ित परिजनों से कहा कि, परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है.

दरअसल, यह मामला रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 2 अक्टूबर को फतेहपुर के निवासी हरिओम पासवान को ड्रोन चोर मानते हुए उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जबकि युवक अपने ससुराल जमुनापुर अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था. उस दौरान उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. ऐसी हालत में उस पर लाठी डंडे बरसाते हुए बेल्ट से भीड़ ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस घटना के बाद से बीते 4 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पिटाई के दौरान युवक राहुल गांधी से न्याय की गुहार लगा रहा है. तभी इस दौरान भीड़ में से एक शख्स हंसते हुए कहता है, कि यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं.

बड़ी बात तो यह है कि मामले की भनक लगने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस तरह की लापरवाही को देख ऊंचाहार थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया जबकि, 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

फिलहाल, इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ना शुरू कर दिया है जिसके चलते कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है.




