
वाराणसी: दीपावली से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने चांदी तस्करी के बड़े सिंडिकेट के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. सिगरा थाने की पुलिस और एसओजी 2 ने सोमवार देर रात कैंट रोडवेज के बाहर आपरेशन चक्रव्यूह के तहत अभियान के दौरान एक कार से 11 क्विंटल चांदी बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में पांच आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. इसमें तस्कर और ड्राइवर शामिल हैं. आयकर विभाग की टीम चांदी कब्जे में लेने के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है.
बरामद चांदी के साथ ‘गिलट’ (अशुद्ध चांदी के टुकड़े) भी मिले हैं, जिससे शक है कि यह खेप तस्करी या अवैध कारोबार से जुड़ी हुई है.
नेटवर्क पता लगाने को खंगाल रहे सीसीटीवी
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि बरामद चांदी के स्वामित्व का अब तक किसी ने दावा नहीं किया है. फिलहाल आयकर विभाग पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रहा है. वहीं, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि तस्करी के नेटवर्क की पूरी कड़ी सामने आ सके. यह कार्रवाई सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र की टीम ने त्योहारों को लेकर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान की. पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी किसी व्यापारी गिरोह या तस्कर नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है. बरामद चांदी के वजन और शुद्धता जांच के लिए फॉरेंसिक और मेटल टेस्टिंग लैब भेजी जाएगी.




