वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन की ओर बढ़ रहे श्रद्धालुओं की बस रविवार की भोर में जौनपुर ज़िले के सीहीपुर (लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र) में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या से बनारस आ रही थी. टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

वाराणसी दर्शन का सपना टूटा
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से 50 श्रद्धालु विशेष बस से धार्मिक यात्रा पर निकले थे. अयोध्या दर्शन करने के बाद रविवार की भोर में उनका काफिला वाराणसी की ओर बढ़ रहा था. करीब तीन बजे सीहीपुर पहुंचने पर बस चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार बस ट्रेलर से जा भिड़ी. हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री अंदर फंस गए.

चीख-पुकार से गूंजा इलाका
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. श्रद्धालु दहशत में थे और चारों ओर चीख-पुकार गूंज रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया.

प्रशासन का बयान
जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया –
“हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, सभी मृतक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है. बस और ट्रेलर को कब्ज़े में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.”

वाराणसी में फैला शोक
वाराणसी पहुंचने से पहले ही श्रद्धालुओं की आस्था भरी यात्रा मातम में बदल गई. बाबा विश्वनाथ के दर्शन की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के परिवार अब शोक में डूब गए हैं. हादसे की खबर से वाराणसी में भी गम का माहौल है. आस्था की यह यात्रा एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. वाराणसी आने से पहले ही चार परिवारों के चिराग बुझ गए, जबकि कई ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.





