
वाराणसी : जौनपुर के मुफ्तीगंज बाजार के पास बुधवार की रात बारातियों से भरी सफारी कार 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हैं. सभी वाराणसी से धर्मापुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रात करीब 10 बजे जौनपुर–केराकत रोड पर टर्न लेते समय कार अचानक अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण सफारी हाईवे के किनारे एक पेड़ से टकराते हुए सीधे खाई में जा गिरी.
मृतक तीनों दूल्हे के रिश्तेदार, परिवार में मातम
कार गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग दौड़े तो देखा कि कुछ लोग कार में फंसे हुए थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे. हादसे के दौरान सफारी के दरवाजे ऑटोमैटिक लॉक हो गए थे, जिससे सभी बाहर नहीं निकल सके. शीशे को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मुफ्तीगंज सीएचसी पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने तीन लोगों बबलू (45), श्यामलाल (35) और राजू सोनकर (45) निवासी वाराणसी कैंट को मृत घोषित कर दिया. तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर गुरुवार को वाराणसी भेज दिया गया; मृतक तीनों दूल्हे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दुल्हन के भाई गोलू सोनकर के मुताबिक हादसा उनके घर से मात्र दो किलोमीटर पहले हुआ. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाहर निकाले गए लोगों की हालत बेहद गंभीर थी. देर रात जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
गोलू सोनकर ने बताया कि उनके परिवार में एक ही दिन दो शादियां थीं बहन और भतीजी की. भतीजी की बारात अहमदाबाद से आई थी. अचानक हुए इस हादसे से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. हालांकि परिवार ने दोनों शादियां सादगी के साथ संपन्न कराईं.




