
वाराणसीः जनपद में ठंड ने पिछले तीन दिनों से अपनी पकड़ धीरे-धीरे मजबूत कर ली है. इसके चलते अब धूप निकलने के बावजूद ठंड की सिहरन लोगों को सताने लगी है. दूसरी ओर न्यूनतम तापमान भी लगातार नीचे की ओर रूख करता नजर आ रहा है. पिछले दो दिनों के दौरान यह गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार यह सामान्य न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री की तुलना में कम है. वहीं जनपद के ग्रामीणों इलाकों में सुबह और रात के वक्त चल रही उत्तर पश्चिम की ठंडी हवाएं मौसम को और ठंडा कर रही हैं, जिसका असर शहर के मौसम पर भी पड़ता जा रहा है और पारा प्रतिदिन नीचे उतर रहा है.
दोपहर बाद ही धूप कर रही असर
वसे मौसम के रूख को देखते हुए दिन में धूप भी पूरी तरह लोगों को राहत नहीं दे पा रही है. पारा कम होने के चलते दोपहर से पहले धूप की गर्माहट कमजोर पड़ रही है. वहीं मौसम के रूख में बदलाव तथा वायु प्रदूषण के चलते कोहरा का असर दोपहर तक देखा जा सकता है. इसी कड़ी में गुरुवार को कहीं तेज तो कहीं धूप भी आशिंक रूप से बेअसर साबित हो रही है. इसके चलते दिन में हल्की धूप और पांच से आठ किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा की ठंडक सुबह शाम सर्दी की सिरहन को बढ़ा रही है.

इसलिए पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पिछले कुछ दिनों से हिमालयी क्षेत्र की ओर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाएं तेजी से न्यूनतम तापमान को गिरा रही हैं. इसी प्रवाह के चलते आगामी दिनों में पारा और नीचे जा सकता है. कयास लगाया गया है कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंच सकता है, जिससे ठंड कड़ाके की पड़ेगी.
लगातार गिर रहा पारा
पीछे के आंकड़ों पर नजर डालें तो तापमान में गिरावट लगातार जारी है. 22 नवंबर को शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो अगले दिन थोड़ा और कम हो गया. वहीं 24 नवंबर को यह 9.0 डिग्री के आसपास रहा. इसी क्रम में इसकी रफ्तार कर होती रही जिसके चलते यह गुरुवार को 8.0 डिग्री पर पहुंच गई है.वैसे कहा जाए तो लगातार तीन दिन की इस गिरावट साफ संकेत दे रही है कि सर्दी अब पूरी रफ्तार से अपना दायरा बढ़ाएगी.

बाजारों पर दिख रहा असर
तेजी से बढ़ रही ठंड का असर खासकर ग्रामीण इलाकों के बाजारों पर दिख रहा है. वहीं शहर के दूर दराज बाजारों पर इसकी आंशिक असर देखने को मिल रहा है. शहर का पांडेयपुर, शिवपुर,बाबतपुर, रोहनिया, आशापुर, सारनाथ, लंका, मंडुआडीह, बीएलडब्लू, लोहता आदि इलाकों में शाम होते ही सन्नाटा सा छाने लगा है. उधर नगर के गौदौलिया,पांडेयपुर, अर्दली बाजार, सिगरा, लहुराबीर आदि प्रमुख बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है. इसके साथ ही कम दामों के स्वेटर, जैकेट और ऊनी वस्त्रों की मांग को देखते हुए कई अस्थायी दुकानें अचानक से बढ़ गई है जो पूरी तरह सजी इन गर्म कपड़ों से भरी है. लोग भी अब सर्दी का रूख देखते हुए अपने को तैयार करना शुरू कर दिया है.




