
वाराणसीः राजातालाब क्षेत्र में रविवार की सुबह अज्ञात डम्पर की टक्कर से मिर्जापुर निवासी 50 वर्षीय जुगून की मौत हो गई. जुगनू रोज की भांति अपने घर से मजदूरी के लिए राजातालाब जा रहा था. हादसे के बाद टंपर लेकर उसका चालक वहां से भाग निकला. वहां हादसे की जानकारी पाकर मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का आक्रोश रहा कि आए दिन बड़े वाहन की चपेट में आने से कोई न कोई हादसा होता रहता है. इस बीच जमा भीड़ में किसी ने जुगनू की पहचान कर इसकी जानकारी उसके घर वालों को दी. जानकारी पाकर जुगनू की पत्नी चंदा देवी, बेटा राजन , रिश्तेदार समेत ग्रामीणों का दल मौके पर पहुंच गया. लोगों ने दुर्घटना करने वाले डंपर को पकड़ने समेत मुआवजा की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.
जाम से हाइवे पर लग गई वाहनों की कतार, फंसे लोगों की ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी

ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्का जाम में देखते ही देखते कई बस, ट्रक समेत अन्य वाहनों के पहिए थम गए. कुछ ही देर में हाइवे के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई. जानकारी पाकर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. उधर ग्रामीणों का उग्र रूप देख मौके पर रोहनिया, जंसा थानों की फोर्स संग एसीपी अजय श्रीवास्तव पहुंच गए. किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्ट्मार्टम के लिए भेज दिया.
बल प्रयोग का आरोप, थाने पर हंगामा

दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप रहा कि पुलिस ने जाम हटाने के लिए हल्की लाठियां पटकी तथा मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. पुलिस ने घटना के बाद फरार डंपर चालक को पकड़ने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया बल्कि लोगों को हटाने के लिए ही प्रयास करती रही.
दूसरी तरफ जाम समाप्त करने के बाद भारी संख्या में थाने पर जा पहुंचे तथा हंगामा करने लगे. आरोप लगाया कि मृतक के बेटे को पुलिस ने पीटा और लापक में बंद कर दिया. फिलहाल वैसे पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है और यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई है.




