बहन से गायब भाई बनकर 51 हजार वसूले, ठगे जाने पर कराया केस दर्ज

वाराणसी - बहन से गायब नाबालिग भाई बनकर 51 हजार रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है. मामला लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर नई बस्ती इलाके का बताया जा रहा है. इस संबंध में महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नई बस्ती पांडेयपुर निवासी प्रियंका जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उनका 17 वर्षीय भाई अभिषेक 23 अप्रैल 2025 को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था. परिजनों ने इस संबंध में लालपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है.
दो दिन पहले प्रियंका के मोबाइल नंबर 7276930529 से एक कॉल आई. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को अभिषेक बताया और कहा कि वह दिल्ली में है तथा उसे कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है. उसने छोड़ने के लिए पैसे की मांग की. इसके बाद प्रियंका ने कस्टम अधिकारी बने साइबर ठग से बात की, जिसने उनसे आधार कार्ड भेजने को कहा. प्रियंका ने अपना आधार कार्ड भेज दिया, जिसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया. फर्जी कस्टम अधिकारियों ने प्रियंका को भाई सहित पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी.
भाई को छोड़ने के बदले में साइबर ठगों ने कुल तीन बार में 51,000 रुपये वसूल लिए. पैसे देने के बाद भी जब भाई वापस नहीं आया, तो प्रियंका को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने लालपुर पुलिस को सूचना दी और साइबर ठग से दरोगा की बात भी कराई. दरोगा के हड़काने पर साइबर ठग ने फोन काट दिया. प्रियंका ने इस साइबर ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ALSO READ: जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्यों का किया औचक निरीक्षण, चेक की उपस्थिति





