Tuesday, 16 December 2025

काशी विद्यापीठ में एलएलएम के छात्र पर तानी पिस्‍टल, छात्रों में भगदड़

काशी विद्यापीठ में एलएलएम के छात्र पर तानी पिस्‍टल, छात्रों में भगदड़
Dec 09, 2025, 12:30 PM
|
Posted By ANKUR YADAV

वाराणसी : महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार की शाम उस समय भगदड़ मच गई , जब एलएलएम के एक छात्र पर तीन पूर्व छात्रों ने पिस्टल तान दी. सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड मौके पर पहुंच गया. आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के बाहर हुई इस घटना के बाद परिसर में देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

पीड़ित छात्र गौरव कुमार पटेल, जो विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रहे हैं, ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ स्टैंड पर बैठा था. तभी तीन युवक आए और बिना किसी विवाद के सीधे उसके ऊपर पिस्टल तान दी. गौरव के अनुसार, हमलावरों ने उस पर निशाना साधते हुए फायर भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई.


mgkvp


इससे वह और आसपास मौजूद छात्र दहशत में आ गए. गौरव ने तीनों आरोपियों की पहचान पूर्व छात्र मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित दुबे के रूप में की, जो विश्वविद्यालय से एलएलबी पास आउट हैं. पीड़ित ने बताया कि जूनियर होने के नाते उसने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. पूछताछ पर आरोपियोंने बताया कि "शिवम तिवारी ने भेजा है" और इसके बाद अचानक गाली-गलौज करते हुए हथियार निकाल लिया.

ALSO READ : कांच में रचा-बसा काशी का कला संसार : काशी तमिल संगमम में चमकते मनके


गौरव के दोस्तों और अन्य छात्रों के जुटते ही तीनों युवक हास्टल की ओर भाग निकले. मामले की जानकारी मिलते ही सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य हॉस्टल के अंदर आरोपितों की तलाश और सघन जांच कर रहे हैं. घटना से विद्यार्थियों में भय का माहौल है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ANKUR YADAV

News Author

ANKUR YADAV