Sunday, 23 November 2025

जेल से छूटकर निकाला जुलूस, पुलिस ने कराई माफी और परेड

जेल से छूटकर निकाला जुलूस, पुलिस ने कराई माफी और परेड
Oct 01, 2025, 11:31 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मढ़वा इलाके में 30 जुलाई को हुई मारपीट और फायरिंग कांड के आरोपी यश सिंह राजपूत के जमानत पर रिहा होने के बाद सोमवार शाम हालात फिर से बिगड़ते-बचते दिखे. जिला जेल से रिहा होने के बाद आरोपी यश सिंह समर्थकों के साथ करीब 20–25 बाइकों के जुलूस में निकला. इस दौरान नारेबाजी और हंगामा हुआ. जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई.

SEGRD


पुलिस की सख्त कार्रवाई


पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुलूस में शामिल आरोपितों को पकड़ लिया. इसके बाद सभी से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई गई और परेड कराई गई. पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत से कानून-व्यवस्था को चुनौती दी गई, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस पूरे प्रकरण में जिला जेल पुलिस चौकी प्रभारी कमल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.


ALSO READ : बीएचयू में स्वयं स्टूिडियो की शुरूआत, 63 कोर्स के वीडियो लेक्चर रिकार्ड


पुलिस की चेतावनी


वाराणसी पुलिस ने साफ कहा है कि जमानत पर रिहा होने के बाद अगर कोई आरोपी जुलूस, नारेबाजी या हंगामे जैसी हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामलों में सोशल मीडिया की निगरानी भी कड़ी की जा रही है.