
वाराणसी – बीएचयू में एक नई पहल की गई है. इसके तहत विश्वसविद्यालय में स्वयं स्टूडियो की शुरुआत की गई है. 63 ऑनलाइन कोर्स के वीडियो लेक्चर को रिकॉर्ड करने के साथ इसमें इंटरैक्टिव क्लासरूम, स्टूडियो यूनिट और सहयोगी शिक्षा की कई सुविधाएं दी गई हैं. कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर में स्वयं स्टूडियो का उद्घाटन किया.
दूर होगी बाधा, मिलेंगी सुविधाएं
स्वयं स्टूडियो के समन्वयक प्रो. आशुतोष मोहन ने बताया कि नए स्थापित स्टूडियो के बनने से कई नई सुविधाएं होंगी. ऑनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि स्वयं कोर्स के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा. कोर्स में नामांकन बढ़ाने और स्वयं को लागू करने में आने वाली हर बाधा को दूर किया जाएगा.
शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि बीएचयू आसपास के कॉलेजों को कोर्स संचालन के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने उन पाठ्यक्रमों को विकसित करने की बात कही, जिनकी वर्तमान में स्वयं प्लेटफॉर्म पर उपस्थिति न के बराबर है.
वंचित युवाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए आया स्वयं
बीएचयू स्वयं पोर्टल पर 63 कोर्स का संचालन हो रहा है. स्वयं शिक्षा की ओर से शुरू किया गया यह कार्यक्रम शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांत पहुंच, समानता और गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है. उद्घाटन के दौरान स्वयं कार्यकारी समिति के सदस्य उप-समन्वयक डॉ. पंकज सिंह, प्रो. विधि नगर, डॉ. नेहा पांडेय आदि मौजूद रहीं.




