
वाराणसी: रोहनिया थाने की पुलिस और एसओजी ने शुक्रवार की रात भदवर इलाके में चेन छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके कब्जे से दो असलहा चार कारतूस बरामद किए गए. वहीं इस दौरान एक बदमाश भाग निकला. उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है. दूसरी ओर शनिवार की सुबह स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र नोंच लिया. घटना शिवपुर थाना क्षेत्र के होलापुर की बताई जा रही है.
गैर जनपद के हैं घायल बदमाश
मुठभेड के बाबत डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के दुधली के रहने वाले हैं. उनके नाम महेश और संदीप हैं. दोनों बावरिया गिरोह के बदमाश हैं. रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह को सूचना मिली थी कि रोहनिया क्षेत्र में 13 अक्टूाबर को चेन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कार से हाईवे के रास्ते कहीं भागने की फिराक में हैं. टीम ने घेराबंदी की और भदवर में चेकिंग के दौरान कार से उतरकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. इस बीच अंधेरे का लाभ उठकर एक बदमाश भाग निकला. पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. घायल दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और 4 कारतूस मिले हैं.

शिवपुर में सुबह महिला से मंगलसूत्र छिनैती
शिवपुर थाना क्षेत्र के होलापुर निवासी कमला देवी के गले से मंगलसूत्र नोंच कर स्कूटी सवार दो बदमाश भाग निकले. घटना शनिवार अलसुबह की है. घटना के बाद स्थानीय युवकों ने चेन स्नेचर को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले. दो लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, एक ने डंडे से स्कूटी पर वार भी किया और बदमाश जमीन पर गिर गया. इसके बावजूद वह दोबारा उठा और भाग निकला. चर्चा है कि कुछ दिनों पहले परमानंदपुर में और आज होलापुर में चेन लूट की घटना को अंजाम देने में सफेद रंग की स्कूटी का उपयोग किया गया है.




