
वाराणसीः शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार बाईपास के पास रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों के अनुसार टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग जाने में सफल रहा. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार योगेश मौर्या (निवासी इंद्रपुर, शिवपुर) दूर जा गिरा.
जबतक लोग उसकी मदद करते उसका दम टूट चुका था.

बतातें हैं कि हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग इस घटना से आक्रोशित हो उठे. देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की. लोगों की मांग रही कि टक्कर मारने वाले फरार वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की की जाए. दूसरी ओर सूचना मिलते ही शिवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कर स्थिति नियंत्रित करने में जुट गई. किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर घटना की जानकारी पाकर मृत किशोरो के घर कोहराम मच गया. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.




