वाराणसीः जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग के दौरान बुधवार की देर रात पं दीन दयाल नगर रेलवे स्टेशन पर एक युवक को 23 किलो चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया. बरामद गहनों की कीमत करीब 13.58 लाख रुपये बताई गई है. पकड़ा गया युवक इन आभूषणों को वाराणसी से झारखंड ले जा रहा था. पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे. उसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से जाने लगा. संदेह होने पर पुलिस ने उसे घेर लिया और उसे रोककर उसके सामान की तलाशी ली.
जांच में ये जेवरात हुए बरामद
जांच में युवक के बैग से चांदी के पायल, कमरबंद समेत अन्य आभूषण मिले. आरोपित की पहचान सुमित बर्मन, निवासी महावीर चौक, लोहरदगा (झारखंड) के रूप में हुई. बरामद आभूषणों का वजन 23 किलो और अनुमानित कीमत 13 लाख 58 हजार 562 रुपये आंकी गई. पुलिस ने यह सारा सामान जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी. जानकारी पाकर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने बरामद चांदी को जब्त कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.