वाराणसीः घरेलू गैस सिलिंडर की घटतौली की शिकायतें लंबे समय से लोगों के बीच आम रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए एक ट्राली चालक को रंगेहाथ पकड़ लिया. विधायक ने संबंधित एजेंसी से संपर्क किया, लेकिन वहां से टालमटोल किया गया. इसके बाद उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी और सिगरा थाने में अपने नाम से तहरीर भी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस तरह हुआ खुलासा
विधायक ने बताया कि वह क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिवपुरवा पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने एक प्लॉट में सिलिंडरों का बड़ा ढेर और रिफिलिंग का उपकरण देखा. पास जाने पर वहां मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा, लेकिन उन्होंने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ में उस व्यक्ति ने खुद को गैस एजेंसी का ट्रालीमैन बताया. वहां पर 14 सिलिंडर, इंजन लगी ट्राली और रिफिलिंग मशीन आदि रखे हुए थे.
विधायक ने दी चेतावनी
विधायक का कहना है कि उन्हें काफी समय से सिलिंडरों में कम गैस मिलने की शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित और जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह की अवैध गतिविधियां न सिर्फ गैरकानूनी हैं बल्कि आम जनता की जेब पर बोझ डालने के साथ-साथ उनकी जान को भी खतरे में डालती हैं.