
वाराणसी: चौबेपुर थाना में बहादुरपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने वाराणसी–गाजीपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही युवक के परिवार में मातम पसर गया.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे रामपुर गांव निवासी अनुराग यादव (18 वर्ष) पुत्र साधु यादव अपने दो साथियों के साथ साइकिल से चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सेना भर्ती की तैयारी के लिए अभ्यास करने जा रहा था. इसी दौरान गाजीपुर की ओर से वाराणसी की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर अनुराग को रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे में अनुराग ने मौके पर ही दम तोड दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर चक्काजाम खत्म कराया. इसके बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकारी नियमों के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह बड़ी संख्या में युवक आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्रैक्टिस करने जाते हैं. अनुराग भी रोजाना अपने साथियों के साथ मैदान में अभ्यास करने जाता था.

अज्ञात वाहन की चपेट में आए अधेड व्यक्ति ने दम तोडा
चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा में सोमवार की रात स्वर्वेद मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय बचनु खरवार की मौत हो गई; बचनु खरवार, पुत्र राम चन्द्र खरवार, ग्राम बहादुरपुर के निवासी थे; बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया; पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार वाहन चालक की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है.




