वाराणसी: रामपुर जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामले सामने आने के बाद वाराणसी प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर.एस. राजपूत ने बताया कि जिले में अब तक किसी भी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. एहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है.
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि रोकथाम के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं. पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है और वहां से स्वैब व सीरम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
Also Read:वायरल बुखार के लक्षण डेंगू जैसे, मरीजों की बढ़ रही संख्या
डॉ. राजपूत ने पोल्ट्री फार्म संचालकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी असामान्य लक्षण या मुर्गियों की अचानक मृत्यु होने पर तुरंत विभाग को सूचित करें. सूचना देने के लिए डॉ. योगेश उपाध्याय (9305133706), बबीता पांडेय (6387589262) और सोहराब अली (9936848068) से संपर्क किया जा सकता है.