Sunday, 23 November 2025

वैवाहिक जीवन के 25 साल बाद महिला ने प्रेमी संग रचाई शादी, पति ने खुद कराई विदाई

वैवाहिक जीवन के 25 साल बाद महिला ने प्रेमी संग रचाई शादी, पति ने खुद कराई विदाई
Aug 19, 2025, 09:30 AM
|
Posted By Vandana Pandey

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 साल की वैवाहिक जिंदगी को खत्म करते हुए एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी रचाई. खास यह रहा कि शादी के बाद महिला के पति ने ही दोनों को हंसी –खुशी विदा किया.


मामला वाराणसी के बीरभानपुर मोहनसराय स्थित एक मंदिर का है, जहां अरविंद कुमार पटेल नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रीना देवी की शादी उसके प्रेमी सियाराम यादव से पूरे विधि-विधान के साथ कराई. इस विवाह में दोनों पक्षों के परिजन भी मौजूद थे और मंदिर की ओर से विवाह का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया.



कैसे हुआ खुलासा ?


मूल रूप से मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद की शादी चंदौली जिले के दुल्हीपुर निवासी रीना से 25 साल पहले भारतीय परंपरा के अनुसार हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. इनकी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है. बीते कुछ समय से पति-पत्नी के बीच संबंध बिगड़ने लगे और रीना घर छोड़कर चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रहने लगी.

अरविंद को अपनी पत्नी के व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद उसने उसकी जासूसी शुरू की. उसका संदेह सही साबित हुआ. रीना का संबंध 50 वर्षीय सियाराम यादव से था, जो उसी मकान में दुकान चलाता था. अरविंद ने एक दिन दोनों को एक साथ पकड़ लिया.


फिर पति ने कराई पत्नी की शादी


घटना के बाद अरविंद ने परिजनों और कुछ साथियों को बुलाया. विवाद की स्थिति को टालते हुए सभी ने आपसी सहमति से रीना और सियाराम की शादी कराने का निर्णय लिया. पुलिस को जानकारी दी गई और दोनों पक्षों को स्थानीय चौकी ले जाया गया. समझौते के बाद वाराणसी के एक मंदिर में उनकी शादी कराई गई, जहां पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ दोनों का विवाह संपन्न कराया. इस दौरान वरमाला और सिंदूर दान की रस्में भी पूरी की गईं.


प्रेम कहानी जो 20 साल पुरानी है


रीना ने बताया कि वह सियाराम को बीते 20 वर्षों से जानती है. सियाराम ने बताया कि उसने रीना के किराए के मकान में दुकान खोली थी, वहीं से उनकी जान-पहचान बढ़ी. अरविंद ने भी स्वीकार किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, इसलिए उनका विवाह करा देना ही उसने सही रास्ता समझा.


इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. जहां कुछ लोग इसे व्यावहारिक और समझदारी भरा फैसला बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे आश्चर्यजनक और फिल्मी कहानी जैसा मान रहे हैं.

Vandana Pandey

News Author

Vandana Pandey