
वाराणसी - मोबाइल गुम होने के बाउ मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई. जी हां, दशाश्वमेध पुलिस ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से तथा अन्य वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए लोगों के गुम हुए कुल 18 अदद मोबाइल बरामद किए.
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने ने मंगलवार को CEIR पोर्टल तथा अन्य वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए कुल 18 अदद मोबाइल बरामद कर उनके मालिको को थाने पर बुलाकर सुपुर्द किए. गुम हुए मोबाइल को प्राप्त कर मोबाइल मालिकों ने पुलिस कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाना पर मोबाइल बिल के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी.
गुम मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में दशाश्वमेध थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय, श्वेता ललिता शामिल थे.




