
वाराणसी - यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज वायु मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वह सडक मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली, बिहार के बाद अब बंगाल में कमल खिलेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई. बंगाल की जनता इस बार ममता बनर्जी की सरकार को बदलने का मूड बना चुकी है. पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाये जाने की बात पर कहा कि बाबर के नाम पर कोई एक इंट भी नही रखने देंगे. मोदी के नेतृत्व में लगातार देश प्रगति पथ पर अग्रसर है. तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. हम सब विकसित भारत के रूप मे जल्द सबसे आगे होंगे. छह माह का आंकड़ा 8 प्रतिशत से अधिक है.

विकसित भारत का माडल काशी
उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का मॉडल विकसित काशी के रूप में देखने को मिल रहा है और अभी 25 वर्ष में विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हमारे पास शेष है. 2047 अर्थात आजादी के 100 साल में हम विकसित देशों की अग्रिम पंक्ति में होंगे. वर्तमान में आर्थिक विकास का जो आंकड़ा आया है वह शुभ संकेत है.
उत्तर प्रदेश सहित जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है सभी योजनाओं का सही ढंग से जमीन पर उतारा जा रहा है. 11 साल के अंदर 10 गुना से ज्यादा काम हुआ है. अखिलेश से जुड़े एक सवाल पर कहा कि बिहार में हार के बाद बौखला गए हैं. कफ सिरप मामले में कहा कि कोई भी दोषी नहीं बचेगा. जांच एजेंसी निष्पक्ष होकर जांच कर रही है. विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है. एसआईआर के समय बढ़ाने की मांग विपक्ष आयोग से कर रहा है. इस पर आयोग को ही निर्णय लेना है. सरकार से कोई सरोकार नहीं.

डाक्टरों को करेंगे सम्मानित
समाज सेवा में निरंतर समर्पण और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा का परिचय देने वाले पूर्वांचल के 10 जिलों के 25 डॉक्टरों को शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। अंधरापुल स्थित होटल रीजेंसी में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डॉक्टरों को सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी डॉक्टरों के त्याग और उत्कृष्ट योगदान के प्रति आभार जताने का एक सशक्त माध्यम है.




