
वाराणसीः छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली की प्रक्रिया दूसरे दिन रविवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क/ट्रेडमैन पद के लिए 12 जिलों से कुल 1030 अभ्यर्थियों को बुलाया गया. इनमें 844 युवाओं ने रेस में भाग लिया जिसमें 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. रविवार को भर्ती प्रक्रिया कर्नल मानस महापात्रा के नेतृत्व में आई टीम की निगरानी में सम्पन्न हुई. टीम ने सभी चरणों को निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण कराया.

गौरतलब है कि सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली शनिवार को शुरू हुई . पहले दिन चंदौली, वाराणसी,मीरजापुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर,मऊ, भदोही, सोनभद्र तथा आजमगढ़ जिलों से बुलाए गए 1028 अभ्यर्थियों में से 844 ही पहुंचे. इनमें 184 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इन 184 युवाओं द्वारा रेस, शारीरिक परीक्षा में 395 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय आगरा परिक्षेत्र की निदेशक कर्नल रेशमा शरीन के नेतृत्व में किया जा रहा है. दूसरी ओर भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कैंट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी. कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, फुलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय,शांतनु मिश्रा पीएसी समेत पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखी.




