
वाराणसीः कैंट रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज पर उतरकर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को जहर खिलाकर लूट लेने वाले जहरखुरान गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार की देर सिगरा पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा. इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसने पुलिस बल पर गोली चलाई थी. गिरफ्त में आने वाले लुटेरे बिजनौर के रहने वाले हैं जो घूम-घूमकर अन्य जिलों में अपने साथियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर इनके गैंग के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

एसपी चेतगंज डा. ईशान सोनी के अनुसार पिछले दिनों इन बदमाशों ने बनारस स्टेशन से एक महिला यात्री को अपनी आटो में बिठाकर उसके ग न्तव्य तक छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में इन्होंने महिला को धोखे से जहर खिलाकर उसका सारा सामान लूटकर कैंट स्टेशन के पास छोड़ कर भाग निकले थे. इस संबंध में पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी. पता लगा कि दो लुटेरे एक आटो से कैंट व बनारस रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज के पास अपना शिकार ढूढ़ते हैं. काफी प्रयास के बाद शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ये दोनों लुटेरे कैंट से आटो द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन जा रहे हैं. जानकारी पाकर सिगरा थानाध्यक्ष संजय मिश्रा तथा रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह दल बल के साथ इनके पीछे लग गए. लहरतारा के समीप पुलिस ने इन्हें घेरा तो आटो में सवार बदमाश पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं दूसरा भागने के प्रयास में किए गए बल प्रयोग में घायल हो गया.

दोनों को पुलिस ने गरिफ्तार कर लिया. इनके पास से एक तमंचा, कारतूस व खोखा आदि बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाशों में एक का नाम आसिफ है जो बिजनौर के दीपथानाक्षेत्र रेहरा का निवासी है जबकि दूसरा मो. जिशान है जो बिजनौर के ही भोगला का निवासी है. आरिफ के पैर में गोली लगी है.




