
वाराणसीः छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में शुक्रवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के रेस चरण के अंतिम दिन जौनपुर और सोनभद्र से कुल 978 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें कुल 803 अभ्यर्थी शामिल हुए. सोनभद्र से मात्र 71 अभ्यर्थी शामिल हुए. सोनभद्र की यह सबसे कम उपस्थिति न केवल अन्य जिलों की तुलना में बेहद कम रही, बल्कि यह सेना भर्ती कार्यालय के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है.
शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया कर्नल मानस महापात्रा के निर्देशन में 11 सदस्यीय टीम द्वारा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न की गई. वहीं,पूर्व में रेस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण परिसर में किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कैंट छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में इस वर्ष 8 नवंबर से जारी अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 12 जिलों के अभ्यर्थियों को तहसीलवार क्रम में बुलाया गया था. इसमें वाराणसी समेत चंदौली, मीरजापुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर,मऊ, भदोही, सोनभद्र तथा आजमगढ़ जिलों से आए अभ्यर्थियों ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग दिन अपना दमखम दिखाया.




