
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट बीते शुक्रवार को ब्लॉक कर दिया गया था. जिसके बाद सियासी हलचल मच गई. लेकिन सपा की आईटी टीम ने बिना देर किए मेटा को इसकी सूचना दी, जिसके बाद से आज शनिवार को अखिलेश यादव का अकाउंट बहाल कर दिया गया है. जिसकी जानकारी खुद पार्टी नेताओं ने दी है.

बता दें, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक किए जाने पर नाराजगी जताते हुए भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है. जहां विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार को जब कुछ नहीं मिला तो उसने सपा के साथ इस तरह का रवैया अपना, ताकि उसकी पार्टी को बदनाम किया जा सके. हालांकि, भाजपा सरकार हर तरह के हथकंडे अपनाने में लगी हुई है. जैसे कि, जालौन की घटना इसका ताजा उदाहरण है.' उन्होंने कहा कि अब उन्हें साफ समझ आ गया है कि 'जितना ज्यादा जमीन पर काम करेंगे, उतनी ही उनकी लड़ाई कामयाब होगी.' सच तो यह है कि भाजपा की ये साजिश के सिवा कुछ और नहीं है.

अखिलेश यादव ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि फेसबुक ने उनके अकाउंट पर 'एडल्ट सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन वॉयलेशन' यानि की 'हिंसक और अश्लील पोस्ट' की शिकायत के आधार पर इस तरह की कार्रवाई की है. जिसके चलते उनके फेसबुक अकाउंट को निलंबित किया गया था. उनके फेसबुक पेज पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स भी हैं. फिलहाल, अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया गया है.




