कफ सिरप तस्करी में एक और गिरफ्तार, 8.25 करोड़ का टर्न ओवर उजागर

वाराणसी - जिले की सीमा से सटे मीरजापुर के अदलहाट थाने की पुलिस ने कफ सिरप तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ धारा-318(4), 338, 336(3), 340(1), 208(b), 61(2) बीएनएस व 26डी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.आरोपी की पहचान परोरा, मीरजापुर निवासी शिवम द्विवेदी के तौर पर हुई है. आरोपी सनराईज ट्रेडर्स का प्रोपराइटर बताया गया. आरोप है कि वान्या एंटरप्राइजेज नई दिल्ली से लगभग 1,42000 शीशी Eskuf सिरप आरोपी के फर्म सनराईज ट्रेडर्स को सप्लाई किया गया है.
यह तथ्य आए सामने
1. आरोपी के फर्म सनराईज ट्रेडर्स मौके पर क्रियाशील नही पाया गया. यह भी सामने आया कि केवल एक या दो बार दुकान/फर्म खोली गयी किन्तु कोई दवा का व्यवसाय नहीं पाया गया.
2. आरोपी के फर्म सनराईज ट्रेडर्स के ड्रग लाइसेन्स मे लगे आधार कार्ड पता नारायणपुर थाना अदलहाट मीरजापुर फर्जी पाया गया जबकि बैंक मे लगे आधार कार्ड पर पता मोहल्ला फुलवरिया थाना कैंट जनपद वाराणसी अंकित होना पाया गया. जिससे प्रमाणित होता है कि ड्रग लाइसेन्स मे लगा आधारकार्ड कूटरचित है.
3. आरोपी के फर्म सनराईज ट्रेडर्स का खाता एचडीएफसी बैंक सिगरा,सेन्ट्रल बैंक वाराणसी में पाया गया जिसमें लगभग 8 करोड़ 25 लाख टर्न ओवर हुआ है.
4. आरोपी के फर्म को वन्या इंटरप्राइजेज से, भेजे गए माल का बिल, परिवहन में प्रयुक्त हुए वाहनों के नंबर तथा ट्रेसबिलिटी डिटेल्स के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए GST डिपार्टमेंट मीरजापुर को रिपोर्ट भेजकर विवरण प्राप्त किया जा रहा है.
5. आरोपी शिवम द्विवेदी बुधवार को पूछताछ की गयी और एसकी संलिप्तता पाये जाने तथा पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने पर थाना परिसर में ही गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद हुआ.
ALSO READ: तीन दिन से बीएचयू में छात्र दे रहे धरना, नहीं निकल रहा समाधान



