
वाराणसीः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आगामी निर्वाचन तैयारियों के दृष्टिगत निर्वाचक नियमावली को शुद्ध,त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के क्रम में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत रविवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक डॉ राजेश्वर आचार्य से भदैनी स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

इस क्रम में डीएम औरंगाबाद निवासी 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता राधिका त्रिपाठी के घर पहुंचे और उनसे बातचीत कर गणना प्रपत्र दिया और भरने के तरीके बताए.
कुशलक्षेम पूछ दी अभियान की जानकारी

ररिवार को दोपहर अधीनस्थों संग जिलाधिकारी भदैनी पहुंचे जहां वह पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक डॉ राजेश्वर आचार्य के घर गए. वहां डीएम ने आचार्य जी का कुशलक्षेम पूछ उन्हें चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने आचार्य जी को गणना प्रपत्र दिया उसे भरने के बारे में जानकारी दी.

इस मौके पर डीएम ने संबंधित क्षेत्र के एई आरओ को दोनों मतदाताओं के गणना प्रपत्र को भरवाकर रिसीव करने के निर्देश दिए. इस मौके पर संबंधित क्षेत्र के ए ई आर ओ,बीएलओ समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.




