
वाराणसी - देश भर में सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. वाराणसी स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन अशोक पाण्डेय ने बताया कि 1949 से 7 दिसम्बर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में शहीदों और वर्दी धारियों, जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी, का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. उन्होंने इस दिन आयोजित होने वाले सशस्त्र सेना अण्डा दिवस के लिए जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों और जनपदवासियों से अधिक से अधिक आर्थिक योगदान करने की अपील की है.
बताया कि विजय हासिल करने के दौरान हमारे सशस्त्र बलों ने बहुमूल्य जीवन खोया है और खो रहे हैं. साथ ही कुछ विकलांग होकर सेना से रिटायर हो रहे हैं. परिवार के मुखिया के निधन पर परिवार को जो सदमा लगता है. उसको कह पाना मुश्किल है. हमारे सैनिक जो विकलांग हैं, उन्हें देखभाल और पुनर्वास की आवश्यकता है ताकि के अपने परिवार पर बोझ न बनें, अपितु सम्मान का जीवन व्यतीत कर सकें. इसके अलावा ऐसे भूतपूर्व सैनिक है जी गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आदि से पीड़ित है और जो इलाज का उच्च खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है. इसलिए, उन्हें भी हमारी देखभाल और समर्थन की जरूरत है.
वीर जवानों की सेवाओं को करेंगे याद

झंडा दिवस हमारे विकलांग साथियों, विधवाओं और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के आश्रितों की देखभाल करने के हमारे दायित्व को दर्शाता है. इस दिन बल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया जाता है. यह हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का सामूहिक कर्तव्य है कि वह हमारे वीर शहीदों और विकलांग सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण को सुनिश्चित करे.
ग्रुप कैप्टन वायु सेना मेडल (वीरता) अशोक पाण्डेय ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन कर हम देश के परमवीर बलिदानी, त्यागी एवं शौर्य का परिचय देते हुए शहीद सैनिकों, जिन्होंने राष्ट्र को अपने त्याग और बलिदान से गौरवान्चित किया है. उन वीर जवानों के प्रति हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. अपने जवानों तथा उनके आश्रितों की देख-भाल और समर्थन के हेतु इस सुअवसर पर नागरिकों से गथा शक्ति धन संग्रह का पुण्य कार्य करते हैं.
इसी क्रम में उन्होनें जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा नागरिकों व उद्योगपतियों से अनुरोध है कि इस पुनीत दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनायें और यथाशक्ति योगदान करें. संग्रहित धनराशि का चेक /UPI बैंक ड्राफ्ट जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी वाराणसी के नाम से जमा करायें. जिला सैनिक कल्याण एवं पवुनर्वास कार्यालय वाराणसी के सशस्त्र सेना अण्डा दिवस के खाता संख्या 0464010100004505 आईएफएस कोड PUNB0476200 पंजाब नेशनल बैंक शाखा वा०वि०प्र० पन्ना लाल पार्क वाराणसी (30) NEFT के माध्यम जमा करायी जा सकती है. दान की गयी धनराशि की प्राप्ति रसीद जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय वाराणसी से अवश्य प्राप्त कर लें.




