
वाराणसीः भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को होने जा रहा है. दुबई में होने जा रहे इस मुकाबले के लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है, जब दोनों देश खेल के मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. ऐसे में इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर सभी की नजरें रहेंगी. टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा जबकि मैच रात 8 बजे से होगा. भारत में इस मैच को लेकर राजनीतिक समेत कई स्तारों पर विरोध हो रही है दूसरी ओर बनारस में भारतीय टीम की जीत के लिए कई जगह खेल प्रेमियों ने विशेष प्रार्थनाएं की.

गंगा किनारे दिखा खेल प्रेमियों का अलग नजारा
पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे रहे मैच में भारतीय टीम की जोरदारप जीत के लिए खेल प्रेमी सुबह ही गंगा किनारे पहुंच गए. यहां उन्होंने सबसे पहले राजेंद्र प्रसाद घाट पर मां गंगा की आरती उतारी तथा गंगा में उतर कर मां गंगा से भारत की जीत की कामना की.
हाथों में तिरंगा और भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर की पूजा-अर्चना
इस दौरान खेल प्रेमी अपने हाथों में जहां तिरंगा के साथ भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें भी ले रखी थी. कई खेल प्रेमी हनुमान जी की तस्वीर लेकर बल और विजय की प्रार्थना करते हुए विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान गंगा किनारे घाटों पर भारत माता की जय और हर - हर महादेव के नारे काफी देर तक गूंजते रहे.

क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर दिखा खास उत्साह
लोगों ने कहा—यह किसी युद्ध से कम नहीं, बड़ा जंग है .वाराणसी के गंगा तट से भारत की जीत की गूंज पूरे देश में फैली.




