
Bihar chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज 6 नवंबर से शुरू है. सुबह से चल रही इस वोटिंग में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बता दें, पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज गुरुवार को मतदान हो रहा हैं. इस मतदान के बाद से सभी राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेतीओं की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी. आने वाला 14 नवंबर को ये तय करेगा कि बिहार की सत्ता पर कौन कब्जा करेगा. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद के नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, भाजपा नेता मैथिली ठाकुर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत नीतीश कुमार ने अपना वोट डाला है.

VIP संस्थापक और बिहार के लिए महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार मुकेश सहनी ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील कर कहा कि, जनता लोकतंत्र की मालिक है और राज्य में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार उनके पास ही होता है. इसलिए अपने इस कीमती अधिकार का बड़े ही समझदारी के साथ करना चाहिए. वोट करने से पहले आपको देखना चाहिए कि अतीत में किसने अपने वादे पूरे किए हैं, इसलिए सभी को अपने वोट का ईमानदारी से इस्तेमाल करना चाहिए.

हमारी सरकार बनने के बाद, हम अपने सभी संकल्पों को पूरा करेंगे जैसे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 14 जनवरी को एक बार में माताओं और बहनों को एक साल का पैसा देना, हर घर को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन देना. "बस यही संदेश है कि सब लोग अपने घरों से निकलें और अपने वोट का इस्तेमाल करें. अपने वोट का इस्तेमाल एक बेहतर बिहार, एक बेहतर सरकार बनाने के लिए करें. जनता इस देश की मालिक है और आपको अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए".

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुकेश सहनी ने दरभंगा में अपनी पत्नी और बेटी के साथ वोट डाला. उन्होंने बिना जलपान के पहले वोट डाला. मुकेश सहनी पहली बार बेटी और पत्नी को सार्वजनिक रूप से सामने लेकर आए हैं.
![]()
जी हां! सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में साफ दिख रहा कि, दोनों वुमन मुकेश सहनी की जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत हैं. फोटो में मुकेश सहनी के ठीक बगल में दिख रहीं लड़की उनकी बेटी मुस्कान हैं. वहीं उनके बगल में ब्लू कलर की साड़ी में मुस्कान की मम्मी यानी की लाइफ पार्टनर हैं.




