
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक सामने चल रहे ट्रक से जा टकराए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की खबर लगते ही युवक के परिवार में मातम पसर गया.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत युवक की पहचान सजोई गांव निवासी गोलू गुप्ता (25) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त सोनू मौर्य (25) के साथ मोटरसाइकिल से हरहुआ की ओर से अपने घर लौट रहा था. दोनों खेवसीपुर गांव के सामने पहुंचे थे कि इस बीच उनकी बाइक सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही गोलू की रिंग सेरेमनी हुई थी. परिवार पहले ही गम में था, क्योंकि करीब दो महीने पहले उसके पिता अशोक गुप्ता की कैंसर से मौत हो चुकी थी. गोलू दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था. इस बाबत थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल युवक का इलाज जारी है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.




