
वाराणसीः प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को कहा कि सिरप प्रकरण में जांच एजेसिंया पूरी तरह से इस धंधे में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं इस मामले में चाहे कोई भी कितना बड़ा व्यक्ति क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि धैर्य रखिए दोषियों के खिलाफ बुलडोजर से भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अनिल राजभर रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए इस मामले के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि वह समेत समाजवादी पार्टी के नेता बिना सिर-पैर की बात करते हैं. अभी थोड़ा इंतजार करिए जांच पूरी होने के बाद अगर कोई कमी हो तो उसपर सवाल उठाना चाहिए. TMC से निकाले गये विधायक द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के सवाल पर कहा कि पश्चम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है. वहीं हमारी सरकार आएगी तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.




