
वाराणसी : चौबपुर के कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव धाम मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर मंगलवार को प्रशासन एक्शथन मोड में आ गया. बुलडोजर कार्रवाई की गई. इस दौरान हंगामे की स्थिति बन गई. सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई में कई मकान ढहा दिए गए. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना उचित मुआवजा दिए मकान गिराए जा रहे हैं. उनका कहना है कि गांधी आश्रम से प्राथमिक विद्यालय तक के मकान मालिकों को मुआवजा दिया गया. लेकिन प्राथमिक विद्यालय से मंदिर तक के भवन स्वामियों का अब तक भुगतान नहीं हुआ है.

वैध दस्तावेज पर भी नहीं मिला मुआवजा
प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं, बावजूद इसके उन्हें मुआवजे से वंचित रखा गया है. ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारियों से कुछ समय देने की अपील की गई थी, लेकिन बिना सुनवाई के उनका मकान गिरा दिया गया. अचानक हुई कार्रवाई से कई परिवार अपने घरों से सामान तक नहीं निकाल पाए.
विरोध की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेताया कि जब तक सभी प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा. इस संबंध में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केके सिंह ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य शासन की प्राथमिकता वाली परियोजना है. जिन भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था, उनकी संपत्ति नियमानुसार अधिग्रहित की जा रही है. जिन लोगों के मुआवजे की प्रक्रिया लंबित है, उसे राजस्व विभाग के माध्यम से पूरा कराया जाएगा. अभियंता ने कहा कि किसी को भी वैध अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा. इस दौरान कैथी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पुलिस बल और पीएसी के साथ मौके पर मौजूद रहे.





