
वाराणसी: आईआईटी, बीएचयू के शैक्षणिक सत्र 2025–26 के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत सोमवार 1 दिसंबर की मध्यरात्रि से औपचारिक रूप से होने जा रही है. प्लेसमेंट का यह पहला चरण 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसे छात्रों के करियर निर्माण के लिए बेहद खास माना जा रहा है. पहले चरण में 330 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां छात्रों का साक्षात्कार लेंगी.
छात्रों को 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले
इस वर्ष प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही छात्रों को 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) मिल चुके हैं. प्लेसमेंट से पहले ही छात्रों को ऑफर मिलना न सिर्फ उत्साहजनक है, बल्कि उद्योग जगत द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों पर जताए जा रहे गहरे विश्वास को भी दर्शाता है. इन आफरों ने न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है बल्कि आगामी प्लेसमेंट सत्र के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया है.
रविवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने सतीश धवन हॉस्टल का दौरा कर प्लेसमेंट तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और कठिन परिश्रम, शांत मन और आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार में शामिल होने का संदेश दिया. इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव, सह-समन्वयक डॉ. सूर्य देव यादव, डीन आर एंड डी प्रो. राजेश कुमार, डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रो. राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ प्रोफेसर उपस्थित रहे.
प्लेसमेंट सत्र में कुल 1,701 छात्र शामिल
इस वर्ष के प्लेसमेंट सत्र में कुल 1,701 छात्र शामिल हो रहे हैं, जिनमें 1,100 बी.टेक, 550 एम.टेक एवं आईडीडी तथा 40 पीएच.डी. के विद्यार्थी शामिल हैं. बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि आईआईटी (बीएचयू) की प्रतिभा पूल हर वर्ष मजबूत हो रही है. पहले चरण में लगभग 330 अग्रणी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित करेंगी. इन कंपनियों में कोर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स, फाइनेंस, रीसर्च एवं कंसल्टिंग जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. यह व्यापक भागीदारी संस्थान की बहुआयामी शिक्षा, मजबूत तकनीकी आधार और उद्योग-शिक्षा सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि छात्र भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं और संस्थान को विश्वास है कि वे देश और दुनिया के प्रतिष्ठित संगठनों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे. उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों और उद्योग जगत के बीच एक प्रभावी मंच तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.




