
Fire In Chemical Godown: महाराष्ट्र में एक बड़ी दुर्घटना होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जहां ठाणे में स्थित एक केमिकल गोदाम में अचानक से भीषण आग लग गई. जिसमें कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस समेत दमकल विभाग की गाड़ियां फौरन आग बुझाने में जुट गई है. इसी के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

बता दें, आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग की टीम ने कई घटों के बाद आग पर काबू पाया. क्योंकि आग इतनी भयानक लगी कि उसकी लपटे चारों तरफ तेजी से फैल गई. स्थानीय लोगों ने उसे बुझाने की लाख कोशिश की जिसके बाद भी वो कामयाब नहीं हो सके. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद से आग पर काबू पाया.

हैरानी की बात तो यह रही कि आग बुझाने में जुटे अग्निशमन अधिकारी नितिन लाड अचानक से फिसलकर नाले में गिर पड़े, जहां उनके साथ-साथ उनके कई साथियों को भी गंभीर चोटें आईं जिन्हें फौरन ट्रीटमेंट दिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है.

वहीं अभी तक इस मामले में आग लगने की घटना का पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है कि इतनी भयंकर तरीके से आखिरकार ये आग कैसे लगी और इसके पीछे का क्या कारण है. जिसे लेकर पुलिस टीम स्थानीय लोगों से आग लगने की स्थिति के बारे में पूछताछ कर रही है.




