वाराणसी : इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही ई-व्हेकिल चार्जिंग और बैट्री स्वैपिंग सेंटर बनाया जाएगा. इस सुविधा से दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.
दो स्थानों पर तय हुई जगह
स्टेशन प्रशासन ने चार्जिंग प्वाइंट और बैट्री स्वैपिंग सेंटर के लिए दो जगहें चिह्नित की हैं –
प्रथम प्रवेश द्वार पर टैक्सी स्टैंड
द्वितीय प्रवेश द्वार पर निर्धारित क्षेत्र
इस प्रस्ताव को उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही कार्ययोजना पर अमल शुरू होगा.
समय बचाएगी बैट्री स्वैपिंग सुविधा
चार्जिंग सेंटर पर वाहनों को चार्ज करने के अलावा बैट्री बदलने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. यात्रियों के पास समय कम होने पर वे डिस्चार्ज बैट्री को तुरंत बदलकर नई चार्ज बैट्री ले सकेंगे. हर बैट्री की पर्ची मिलेगी, जिसमें बैट्री का पूरा विवरण दर्ज रहेगा. वापसी पर वाहन स्वामी अपनी पुरानी चार्ज बैट्री प्राप्त कर सकेंगे.
यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ
कैंट स्टेशन पर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं. ऐसे में यह सुविधा न सिर्फ वाहन चालकों के लिए बल्कि शहर में ई-वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भी कारगर साबित होगी.
रेलवे प्रशासन का बयान
लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है. जैसे ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी, चार्जिंग और बैट्री स्वैपिंग सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी.इससे यात्रियों को निर्बाध यात्रा मिलेगी और पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों को और प्रोत्साहन मिलेगा.