
वाराणसी: छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बनारस कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. छठ पूजा के दौरान कुल 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें इस स्टेशन से होकर गुज़रेंगी. ये ट्रेनें देश के कई हिस्सों से चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके.

स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष ट्रेनें भी चलाई गई हैं. इनमें 04226 ट्रेन वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलाई गई है. यह ट्रेन हर सोमवार को वाराणसी से लोकमान्य तिलक के लिए रवाना होती है. इसके अलावा 01052 स्पेशल ट्रेन भी बनारस रेलवे स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलाई जा रही है.

पांच हजार स्क्वायर फीट का विशाल होल्डिंग एरिया
स्टेशन डायरेक्टर के अनुसार कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ को सुचारू रूप से प्रबंधित करने के लिए विस्तृत इंतज़ाम किए गए हैं. इसके तहत स्टेशन के बाहर 5000 स्क्वायर फीट का विशाल होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां यात्री अपनी ट्रेनों के आने तक इंतजार कर सकते हैं.

मेडिकल फैसिलिटी भी है उपलब्ध
बताया गया कि इस होल्डिंग एरिया में पर्याप्त शौचालय, पानी पीने की व्यवस्था और मेडिकल फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई गई है. रेल यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सुविधा कार्ट बनाई गई हैं.
ALSO READ : महापर्व छठ 27 अक्टूबर को, नहाय खाय को लेकर करें मतभेद दूर
की गई है सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
इसी क्रम में रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए कैंट स्टेशन पर दर्जनों सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही, कई नए कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं.
जानकारी दी गई कि अनारक्षित टिकट की बिक्री के आंकड़ों से आने वाली यात्रियों की भीड़ का अनुमान लगाया जाता है, जिसके आधार पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाती है. दूसरी ओर आरपीएफ और जीआरपी जवानों की टीम सामान्य से अधिक सक्रियता से काम कर रही हैं. इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी बनाई गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत, सुबह और शाम कैंट स्टेशन परिसर समेत सभी प्लेटफार्मों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी कड़ी में मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर के माध्यम से हर संदिग्ध व्यक्तयों व सामान पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.





