वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 23 सितंबर को काशी दौरा प्रस्तावित है. यह दौरा दो दिनों का होगा. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री वाराणसी आने वाले मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे. उनके स्वागत, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा स्वयं सीएम करेंगे.
करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
सीएम योगी इस दौरान काशी में कानून-व्यवस्था की स्थिति और विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति पर उच्च स्तरीय बैठक भी कर सकते हैं. साथ ही, शहर में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं का उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने की प्रबल संभावना है.
दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली के रामगढ़ स्थित संत कीनाराम की जन्मस्थली भी जा सकते हैं. यहां आयोजित जयंती समारोह में उनकी उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है.
सीएम का यह दौरा होगा काफी अहम
सीएम के इस दौरे को प्रशासनिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह न केवल विदेशी अतिथि के स्वागत से जुड़ा है बल्कि कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की दिशा तय करने वाला भी होगा.