वाराणसी में मणिकार्णिका घाट जा सकते हैं सीएम योगी, पुलिस बल तैनात

वाराणसी : मोक्ष नगरी काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक जारी विवाद के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब घाट पर अहिल्याबाई की प्रतिमा और मढ़ी को लेकर विरोध और बयानबाजी तेज हो गई है. गौरतलब है कि मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्यों के दौरान मढ़ी को नुकसान पहुंचाने और मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद कांग्रेस समेत कई संगठनों ने विरोध दर्ज कराया. सीएम के आगमन को लेकर पुलिस बल की तैनाती घाट पर की गई है.

शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा था कि यदि मूर्ति हटाकर कार्य किया जाता तो विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होती. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि धार्मिक परंपराओं से जुड़े स्थलों पर किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले धर्माचार्यों और संत समाज से सलाह ली जानी चाहिए.
विवाद के बढ़ने के बाद शुक्रवार को काशी में मंत्री, मेयर, विधायक, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने संयुक्त रूप से स्थिति स्पष्ट की. प्रशासन का कहना है कि मढ़ी तोड़ने से जुड़ा वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. किसी भी मूर्ति को क्षति नहीं पहुंचाई गई है.
ALSO READ : वाराणसी में दरोगा पर दंपती से मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप, थाने में दी तहरीर
निर्माण कार्य के दौरान ड्रिलिंग से उत्पन्न कंपन के कारण कुछ कलाकृतियों को नुकसान हुआ है, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित कर लिया गया है और निर्माण पूर्ण होने के बाद पुनः स्थापित किया जाएगा. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मणिकर्णिका घाट पहुंचना अहम माना जा रहा है.
माना जा रहा है कि सीएम मौके पर अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर पूरे प्रकरण पर स्पष्ट दिशा-निर्देश और कड़ा निर्णय ले सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शनिवार दोपहर 1:15 बजे तक मणिकर्णिका घाट और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों की प्रगति, धार्मिक परंपराओं के संरक्षण और कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. उधर, दालमंडी में भी बेरिकेडिंग कर दी गई है.



