वाराणसी में दरोगा पर दंपती से मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप, थाने में दी तहरीर

वाराणसी : पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर वाराणसी में सवाल उठने लगे हैं. ऐसा ही मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने आया जिसमें शुक्रवार को एक दरोगा पर स्कूटी सवार दंपती के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित दंपती ने आदमपुर थाने में तहरीर देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
तहरीर के अनुसार, नेहा गुप्ता अपने पति सुनील जायसवाल के साथ शुक्रवार रात अपने घर लौट रहे थे. तेलियाना जीटी रोड के पास उनकी स्कूटी पंक्चर हो गई, जिसके बाद दोनों ने पास की एक पंक्चर की दुकान पर जाकर स्कूटी का पंचर बनवाने का निर्णय लिया.
इसी बीच हनुमान फाटक पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के दंपती से उलझ गए. आरोप है कि जब दंपती ने इसका विरोध किया, तो दारोगा ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए सड़क पर ही कई थप्पड़ मारे. इस बीच, जब पति सुनील जायसवाल ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस घटना के बाद पीड़ित दंपती ने आदमपुर थाने जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.
ALSO READ :चीफ जस्टिस आफ इंडिया सूर्यकांत का चंदौली में भव्य स्वागत, जिले के लिए ऐतिहासिक दिन
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और दंपती ने न्याय की गुहार लगाई है.
आदमपुर थाने के अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की गंभीरता को समझते हैं और उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल को जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दंपती ने न्याय की उम्मीद जताई है और कहा है कि वे इस मामले को लेकर अंतिम सांस तक लड़ेंगे.



