वाराणसी : सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित अरिहंत नगर कालोनी के पास गुरुवार को बाइक सवार कालोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाडे करीब 9 बजे हुई वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस बदमाशों की धरपकड में जुट गई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार कालोनाइजर को चलती बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने समांतर चलते हुए कनपटी और सीने पर गोली मारी. पीछे बैठे दो बदमाशों ने लक्ष्य करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. राहगीर महिला ने यह देख शोर मचाया. तब तक बदमाश असलहा लहराते हुए रिंग रोड की ओर भाग निकले.
घर से निकलते ही बदमाशों ने किया पीछा
बताया जाता है कि गाजीपुर के रहने वाले सेवानिवृत्ति संभागीय परिवहन अधिकारी श्याम नाथ गौतम अपने इकलौते पुत्र महेंद्र गौतम (54) और उसके परिवार के साथ बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ में ही मकान बनवाकर रहते हैं. उनके पुत्र महेंद्र गौतम पेशे से कॉलोनाइजर थे और इस समय अरिहंत नगर कॉलोनी सिंहपुर के पास प्लाटिंग का काम करवा रहे थे. महेंद्र सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर 9 बजे के करीब अरिहंत नगर कॉलोनी पहुंचे थे. इसी दौरान बदमाशों ने पीछा कर महेंद्र गौतम को गोली मार दी.
पुलिस की पांच टीमें गठित
इस दौरान गोली कालोनाइजर महेंद्र के कनपटी पर लगते ही वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए. वहीं बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए. वहां से कहीं जा रही महिला की सूचना पर पहुंचे लोगों ने आनन- फानन घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश कॉलोनी का रास्ता पकड़ कर रिंगरोड की तरफ भाग गए. इसके बाद कॉलोनी के रहने वाले लोगों की सूचना के बाद डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. कॉलोनाइजर की हत्या के बाद सारनाथ थाना परिसर में राजनीतिक दलों के लोगों के साथ स्थानियों की भारी भीड़ है. मृतक के परिवार में पत्नी प्रियंका गौतम के अलावा 12वीं का छात्र पुत्र तथा दो अन्य छोटी पुत्रियां हैं. पुलिस कारोबारी रंजिश समेत हत्या से जुडे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. डीसीपी ने बताया कि वारदात का अनावरण करने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं.