वाराणसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताई. उनकी मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाली समेत 13 सूत्री मांगें शामिल थीं. संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है. पहले शिक्षकों को सेवा सुरक्षा के लिए चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 प्राप्त थी, लेकिन सरकार ने शिक्षा आयोग बनाकर इसे समाप्त कर दिया. इसी तरह धारा 12 और 18 को भी हटा दिया गया.
पुरानी पेंशन पे क्या कहा
उन्होंने कहा कि अब तक पुरानी पेंशन भी बहाल नहीं की गई, जबकि भाजपा खुद इसके समर्थन में आवाज उठाती रही है. दूसरी ओर, परिवार से दूर कार्यरत शिक्षक लंबे समय से ऑफलाइन स्थानांतरण की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
इस मौके पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन, जिला विद्यालय निरीक्षक राजन सिंह को सौंपा.कार्यक्रम की अध्यक्षता शरफुद्दीन और संचालन अखिलेश पांडेय ने किया.धरना-प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष गिरिजेश तिवारी, शिवेंद्र दुबे, कमलेश, डॉ. राजेश राय, डॉ. गोविंद नारायण सिंह और डॉ. अरुण सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने अपने विचार रखे.